उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनफिल्मी

खूबसूरत लोकेशन पर की गई है गढवाली फिल्म खैरी का दिन की शुटिंग

देहरादून। उत्तराखंडी फीचर फिल्म खैरी का दिन कोटद्वार में के बाद शनिवार से देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में 10:30 बजे से प्रदर्शित की जा रही है।

यह फिल्म माहेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले बनी डीएस पंवार कॄत है। फिल्म के निर्माता/निर्देशक और गढवाली अभिनेता अशोक चौहान (आशु) हैं। जो कि इससे पूर्व भी बटोई, जुन्याली रात, जन्मो कु साथ, गंगा का मैती,साथ फेरों का साथों बचन और औंसी की रात जैसी सफल फिल्मों का निर्माण व निर्देशन कर चुके हैं।

सह निर्माता रोशन उपाध्याय,स ह निदेशक जयदेव, कुलदीप देवली व बसंत घिल्डियाल हैं। नॄत्य अरविंद नेगी, संगीत अमित वी कपूर और स्वर दिया है मीना राणा, गजेंद्र राणा, जितेंद्र पवार ,प्रियंका पवार, मंजू सुंद्रियाल, राकेश राज, वीरेंद्र राजपूत, सूर्यपाल श्रीवाण, धूम सिंह रावत ने। जबकि फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है राजेश मालगुडी,

गीता उनियाल, पुरुषोत्तम जेठूडी, पूजा काला, रणवीर चौहान, शिवांगी देवली, रमेश रावत, राजेश नौगई, नवल सेमवाल, धर्मेंद्र चौहान, रवि मंमगाई, गोकुल पवार, इंदु भट्ट, सतेश्वरी भट, आदि ने। टिहरी झील, चंबा, मसूरी, रॉबर्स केव, तुलाज इंस्टीट्यूट, सोशल बलूनी स्कूल, एरोडृन रेस्टोरेंट, ऋषिकेश और ग्राम ढ़नकुर पट्टी सितोंस्यूं कोट पौड़ी गढ़वाल में इस फिल्म की शुटिंग की गई है।

फिल्म के निर्देशक आशु चौहान ने कहा कि यह फिल्म पारिवारिक फिल्म है। और संयुक्त परिवार का संदेश देती है फिल्म के माध्यम से शिक्षा विभाग को यह संदेश भी जाता है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में लोकल हीरोज (माधव भंडारी, तीलू रौतेली, गब्बर सिंह, दरमियान सिंह इत्यादि) के बारे में भी पाठ्यक्रम होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:  पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!