Dehradun. उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे रविवार दोपहर 2.30 बजे इंडिगो फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।
एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पगुच्छ देकर नारेबाजी के बीच उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद, केंद्रीय राज्य मंत्री हरिद्वार के लिए रवाना हुए। हरिद्वार में एक सम्मेलन में भाग लेने के बाद वो रविवार शाम दिल्ली को रवाना हुए।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालो में जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रदीप नेगी, नितिन बड़थ्वाल, सुरेश सैनी, मनवर सिंह नेगी, सभासद ईश्वर रौथान, ज्येष्ठ प्रमुख इतवार सिंह, रमोला रायपुर,
सभासद हिमांशु राणा, प्रकाश कोठारी, गुरजीत सिंह लाड़ी, सुमित सजवाण, चन्द्र बल्लभ लखेडा आदि उपस्थित रहे।