देहरादून। आज शाम करीब छह बजे दून पब्लिक स्कूल भानियावाला वाली रोड से एक बाइक चोरी हो गई।
सूचना पाकर क्षेत्र के सभासद मौके पर पहुंचे। प्राप्त सूचना के आधार पर जगदीश प्रसाद पुत्र श्याम सिंह निवासी जीवनवाला, रेशम माजरी अपनी बाइक एक मकान के बाहर खड़ी कर मकान के अंदर गए थे।
जब वो बाहर आये तो बाइक गायब मिली। उन्होंने बताया कि वो पलम्बर का कार्य करते हैं। और काम से एक मकान में गए थे। इस दौरान चाबी बाइक में ही लगी थी।
जिस कारण कोई अज्ञात चोर आसानी से उनकी बाइक को चुरा ले गया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
सूचना पाकर सभासद संदीप नेगी और राजेश भट्ट भी मौके पर पहुंचे।