अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

थानों-भोगपुर मार्ग पर जाखन पुल पर हाथी ने की चहलकदमी

Dehradun. बुधवार की सुबह एक हाथी ने थानों-भोगपुर मार्ग पर स्थित जाखन पुल पर हाथी ने चहलकदमी की।

बुधवार की सुबह जब लोग थानों-भोगपुर मार्ग पर आवाजाही कर रहे थे तो थानों-भोगपुर मार्ग पर सूर्यधार जाने वाले रास्ते के पास जाखन नदी पर बने पुल पर एक हाथी अचानक चहलकदमी करता दिखाई दिया।

जिससे लोग सहम गए। और इधर-उधर भागे। कुछ लोगों ने हाथी के पुल पर चहलकदमी की वीडियो भी बना ली। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

थानों वन रेंज के रेंजर एनएल डोभाल ने कहा कि छह के लगभग हाथियों का एक झुंड थानों वन रेंज में राजाजी पार्क की तरफ से आया हुआ है। जो रानीपोखरी में पुल बनने की वजह से इधर से उधर नहीं जा पा रहा है।

कुछ जगहों पर वन विभाग ने जंगल की सीमा में फेंसिंग भी लगाई है। जिस कारण हाथी बुधवार को थानों-भोगपुर मार्ग पर पुल पर चहलकदमी कर देखा गया। कहा हाथी अपने कॉरिडोर में ही घूम रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में नवनिर्मित आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 54 करोड़ 31 लाख रूपये की 239 योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!