उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनमौसमराज्य

Yellow alert issued for heavy rain in these districts including Dehradun- इन इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावनाएं  

Uttarakhand. मौसम विभाग द्वारा राज्य में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तीव्र बौछार होने की संभावनाएं जताई गई हैं। जिसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

बुधवार को दिन कि देहरादून, नैनीताल, चंपावत जनपदों में कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार होने की संभावनाएं जताई गई हैं।

बृहस्पतिवार के दिन उत्तराखंड राज्य के देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं बहुत बारिश होने और पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व ओलावृष्टि और तीव्र बौछार होने की संभावनाएं जताई गई हैं।

शुक्रवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाश से बिजली चमकने ओलावृष्टि और तीव्र बौछार होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

जबकि शनिवार को पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार और ओलावृष्टि की संभावनाएं जताई गई हैं।

बुधवार से लेकर शनिवार तक प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा के हो सकती है।

ये भी पढ़ें:  चमोली रेडक्रॉस सोसाइटी की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए फरवरी में होंगे चुनाव

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!