अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

लालतप्पड़ में जुआ खेलते हुए ये पांच लोग हुए गिरफ्तार, 5240 रूपए भी बरामद

देहरादून। पुरानी सब्जी मण्डी लालतप्पड  से पांच आरोपियों को ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को उनके पास से ₹5240 रूपए भी बरामद हुए हैं। पांचों आरोपियों के विरूद्ध मु0अ0सं0 326/2022 धारा 13 G. एक्ट पंजीकृत किया गया है।

पुलिस ने पांचों आरोपियों के नाम अनिल शर्मा पुत्र बनवरी शर्मा निवासी गांव व थाना चन्दौसी जिला मुरादाबाद उ0प्र0 हाल पता जाखन नियर फनबैली लालतप्पड डोईवाला, लोकेश कुमार (22)  पुत्र हेतराम निवासी हरदासपुर थाना सिरोली जिला बरेली उ0प्र0 हाल नियर फन बैली लालतप्पड डोईवाला,

हीरा लाल (22)  पुत्र नैक्सू निवासी हरदासपुर थाना सिरोंली जिला बरेली उ0प्र0 हाल वैष्णव मंन्दिर के पीछे लालतप्पड डोईवाला, राज कुमार (24)  पुत्र लल्लू सिह निवासी फूलपुर थाना उझियानी जिला बदांयू उ0प्र0 हाल वैष्णव मंन्दिर के पीछे स्कूल के पास लालतप्पड डोईवाला

और प्रेमचन्द (27)  पुत्र फगुनीलाल निवासी फूलपुर थाना उझियानी जिला बदांयू उ0प्र0 हाल वैष्णव मंन्दिर के पीछे लालतप्पड डोईवाला बताया है।

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों और कर्मचारियों संग मनाई होली, कहा – होली रंगों, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का पर्व

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!