जौलीग्रांट कोठरी मौहल्ला में अंकिता भंडारी के समर्थन में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा।
व्यापारियों की मांग है कि आरोपियों की सीबीआई जांच हो और आरोपियों को फांसी दी जाए
कहा कि दो अक्टूबर को कई उत्तराखंडयो माताओं भाइयों व बच्चों तक ने उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए गोलियां तक खाई और अपना बलिदान दिया।
उनकी कल्पना थी ऐसा उत्तराखंड बने जो कि माताओं बहनों के लिए सुरक्षित हो ओर विकास की ओर बढ़े।
कोठारी मोहल्ले में पुष्कर सिंह बिष्ट, अर्जुन रावत, नरेश जोशी, जसवंत सिंह रावत, शंकर नेगी, सुरेश भट्ट, अमित कुमार, मनोहर कोठियाल, त्रिवेणी रावत, अमित सिंह, मुस्कान, गजमोहन कपरुवाण आदि ने अपनी दुकानें बंद रखी।