उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
डीएम देहरादून ने किया डोईवाला तहसील और अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने आज सोमवार को तहसील और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोईवाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और इस दौरान कार्यालय में आने वाले लोगों से वार्ता करते हुए तहसील आने का कारण भी जाना।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोईवाला में दवाईयों एवं सुविधाओं की जानकारी लेते हुए एमओआईसी डोईवाला को बाहर से दवाईयां न लिखने की सख्त हिदायत दी, चिकित्सालय में बैड, दवाईयां एवं उपकरण आदि की पर्याप्त व्यवस्थाएं रखने तथा डेंगू बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने तहसील डोईवाला का निरीक्षण के दौरान विभिन्न पटलों का भी निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।