उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराजनीतिराज्य

Uttarakhand News- बद्री-केदार दर्शनों को मोदी पहुंचे उत्तराखंड

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्री और केदार के दर्शनों को उत्तराखंड पहुंच चुके हैं।

पीएम मोदी कुछ देर पहले विशेष विमान द्वारा से सुबह 7: 55 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यपाल गुरमीत सिंह और अन्य भाजपा नेताओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया।

 

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करते सीएम धामी व राज्यपाल गुरमीत सिंह।

जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट पर पहले से खड़े एमआई-17 हेलीकॉप्टर में सवार होकर केदारनाथ दर्शनों को रवाना हुए।

जॉलीग्रांट से कुल चार हेलीकॉप्टर केदारनाथ को रवाना हुए। जिनमें से एक में बैठकर प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ को रवाना हुए। इस दौरान एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। एक और वह बद्री केदार में विशेष पूजा अर्चना में भाग लेंगे।

वही बद्रीनाथ और केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे। जिसके बाद बाद प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह 8:30 बजे सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा वापस जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

और जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद विशेष विमान द्वारा दिल्ली को रवाना होंगे।

दीपावली के समय उनके इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान मोदी उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को हरी झंडी दे सकते हैं।

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर इन नेताओं ने किया पीएम मोदी का स्वागत जॉलीग्रांट

एयरपोर्ट पर भाजपा के काफी नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करने वालों में मुख्यमंत्री धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह  के अलावा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक,

भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर पुंडीर, अजय भट्ट, मुन्ना सिंह चौहान, विनोद चमोली, खजनदास, डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला, सुबोध उनियाल, चंदनरामदास, मदन कौशिक, मेयर अनिता ममगाईं, सुनील उनियाल गामा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान किया आयोजित

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!