देहरादून। बीते बृहस्पतिवार को भुवन लाल साह पुत्र स्व0 ईश्वरी लाल साह निवासी- मकान नं0 29 भानियावाला जिला देहरादून ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी एक्टिवा स्कूटी जिसकी पंजीकरण संo UK14F-5393 था। कुछ दिन पहले घर के बाहर खड़ी की थी।
और शाम को वापस आने पर वह स्कूटी वहाँ पर नही मिली। इसी दौरान समाचार पत्रो के माध्यम से उनको उनके घर पर कार्य करने वाले महबूब पुत्र इमरान को डोईवाला पुलिस द्वारा डकैती में गिरफ्तार करने व महबूब से स्कूटी बरामद होने की सूचना प्राप्त हुई।
जिसके बाद उन्होंने थाने पर जाकर स्कूटी का चेचिस व इंजन न0 का मिलान कर स्कूटी पहचान ली। महबूब ने उस वाहन का रंग सिल्वर से बदलकर सफेद कर दिया।
जिस पर प्रार्थना पत्र के अनुरूप थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 380/2022 धारा-379/420 भादवि बनाम- महबूब उपरोक्त, दर्ज किया गया।
आरोपी महबूब पर डकैती से संबंधित मुकदमा अपराध संख्या-371/22 धारा 395/412/120B/34 ipc मे होने के कारण दिनांक 18 सितंबर 2022 को डकैती का माल बरामद होने पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसलिए अब स्कूटी चोरी का मुकदमा पंजीकृत होने के कारण विवेचक द्वारा आरोपी का रिमांड अलग से पुलिस द्वारा लिया जाएगा।