
गौचर चमोली। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में गौचर के क्रीड़ा मैदान में आयोजित कर्णप्रयाग ब्लॉक की तीन दिवसीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता पुरूस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुई।
समापन के मौके पर हुई अंडर 23 आयु वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में झिरकोटी न्याय पंचायत से गौचर की टीम विजेता तथा मज्याड़ी न्याय पंचायत से कर्णप्रयाग की टीम को उप विजेता का खिताब हासिल हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि पौड़ी जनपद के जिला युवा कल्याण अधिकारी कुशला नन्द गैरोला ने प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को नगद धनराशि व मेडल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पंत, ब्लॉक समन्वयक बिनोद नेगी, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी, संचालन कर्ता भगवती रावत, व्यायाम शिक्षक – शिक्षिका मधुबाला शर्मा, किरन नेगी, रणबीर सिंह रावत, अजय किशोर, राजेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।