डोईवाला। पुलिस ने एक व्यक्ति का वाहन व वाहन किराया नहीं लौटाने पर मुकदमा दर्ज किया है।
अभिषेक पुत्र मलखान सिंह निवासी-विडंलास रिवर वैली हर्रावाला थाना डोईवाला देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर
दी तहरीर में कहा कि उन्होंने वाहन बुलैरौ रजि.न.यूके07टीऐ 9620 प्रमोद कुमार पुत्र मुरारी सिंह निवासी सावित्री एनक्लेव
कस्बा व थाना नजिबाबाद जिला बिजनौर को 20000/- प्रति माह उसके निजी कार्य हेतु किराये पर दिया था। लेकिन उनके
द्वारा वाहन व किराया धनराशि मांगे जाने पर उनसे गाली-गलौच की जा रही है।
जिस पर पुलिस ने मु0अ0सं0 422/2022 धारा 406/504 भादवि बनाम प्रमोद कुमार पंजीकृत किया है।
Back to top button
error: Content is protected !!