अपराधउत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

बाइकों में मोडिफाइड साईलेंसर लगाया तो खैर नही: 35 लाख रू0 के 419 रैट्रो/मॉडिफाइड साईलेंसरों पर दून पुलिस ने चलाया बुलडोजर

देहरादून। देहरादून में नगर/देहात क्षेत्रान्तर्गत मॉडिफाईड/रेट्रो साईलेंसर लगाकर वाहन संचालित कर ध्वनि प्रदूषण करने वाले

वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न माध्यमों (सीनियर सिटीजन/महिलाओं/अन्य) से प्राप्त शिकायतों को लेकर मॉडिफाई साइलेंसर के

विरुद्ध चलाए गए अभियान में यातायात पुलिस देहरादून द्वारा लगभग 900 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिनमें से 600 वाहन

सीज किए गए । देहरादून पुलिस द्वारा 419 वाहनों पर लग लगभग 35 लाख रू0 मूल्य के मॉडिफाइड साइलेंसर उतारकर यातायात

कार्यालय में दाखिल किए गए, जिन्हें आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर रोड रोलर के माध्यम से नष्ट किया ।

वहीं मॉडिफाईड साईलेंसर बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध भी यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी। तथा इस सम्बन्ध में

सख्त नियम/कानून बनाये जाने के सम्बन्ध में शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

भविष्य में मॉडिफाईड साईलेंसर संचालित वाहन चालकों एवं दुकानदारों के विरुद्ध धारा 107/116 सीआरपीसी तथा सम्बन्धित के

विरुद्ध भा0द0वि0 की धारा 283 (लोक मार्ग या पथ-प्रदर्शन मार्ग में संकट या बाधा कारित करना) में अभियोग भी पंजीकृत किया जायेगा।

ये भी पढ़ें:  ज्योर्तिमठ में येलो और ग्रीन केटेगरी के आवासीय भवनों को अस्थाई मरम्मत की मिली अनुमति

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!