अपराधउत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराज्य

डोईवाला: किराएदारों के सत्यापन अभियान में पुलिस ने 90 किराएदारों का सत्यापन कर डेढ़ लाख का जुर्माना किया

Listen to this article

देहरादून। किराएदारों के सत्यापन अभियान में पुलिस ने 90 किराएदारों का सत्यापन कर डेढ़ लाख का जुर्माना किया है।

पुलिस ने सत्यापन/चैकिंग अभियान चलाकर भानियावाला क्षेत्र मे निवासरत किरायेदारों का सत्यापन किया गया।

मकान मालिक व किरायेदारो की चैकिंग करने पर पायी गयी अनियमितता व त्रुटियों के आधार पर 15 लोगों का चालान 83

पुलिस अधिनियम मे कर ₹ 150,000/- जुर्माना किया गया। अभियान/चैंकिग के दौरान 06 दुपहिया वाहन व 01 कार

संदिग्ध पाये जाने वहां जब्त किये गये। अभियान मे कुल 90 किरायेदारो का सत्यापन किया गया।

पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें:  नर सेवा ही नारायण सेवा – श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के 22 माॅड्यूलर ऑपरेशन थियेटर गम्भीर रोगियों के लिए बन रहे हैं लाइफलाइन

Related Articles

Back to top button