उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

डोईवाला- विधायक ने अपर जौलीग्रांट में किया पेयजल नलकूप का शुभारंभ

डोईवाला। डोईवाला के अपर जौलीग्रांट में स्थानीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने 50

लाख की लागत से बनने वाले नलकूप का शुभारंभ किया।

विधायक ने पूजा अर्चना के साथ विधिवत नए का शुभारंभ किया। कहा कि नलकूप लगने से

क्षेत्र की करीब 2000 की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। इस नलकूप को 50 लाख की

लागत से बनाया जा रहा है। तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा में यह

नलकूप शामिल था। इस नलकूप को पहले कोठरी मोहल्ला जौलीग्रांट में लगाया जा रहा था।

लेकिन कोठारी मोहल्ले में जमीन के अंदर पानी की उपलब्धता न होने के कारण वहां से नलकूप

को शिफ्ट कर अपर जौलीग्रांट में लगाया जा रहा है।

जिसके लिए कुंवर सिंह व मंगल सिह ने अपनी भूमि दी है।

जल संस्थान के जेई विनोद असवाल ने कहा कि नया नलकूप लगने से करीब 2000 की

आबादी को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी,

धूम सिंह सोलंकी, सभासद राकेश डोभाल, संगीता डोभाल, विनीत मनवाल, सागर

 

मनवाल, गंभीर रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, शमशेर मनवाल, राजवीर सिंह, यशदीप, मंजू मनवाल,

सोनी मनवाल, गंभीर रावत, हिमांशु राणा, संदीप नेगी, कुंवर सिंह कोली, श्याम सिंह

पयाल, अखिलेश शर्मा, सुदेश मोहन तिवारी, रोशनलाल मनवाल, गीता आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  आम लोगों को सुलभ हो स्वास्थ्य सेवाएं, विभाग में लम्बे समय से रिक्त पदों को शीघ्र भरें अधिकारी : धन सिंह रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!