उत्तराखंड

श्री अन्न महोत्सव में गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, मीना राणा, सौरव मैठाणी के लोक गीतों ने बांधा समा

देहरादून: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग द्वारा आयोजित उत्तराखंड श्री अन्न मिलेट महोत्सव 2023 के प्रथम दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। श्री अन्न महोत्सव गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, लोक गायक सौरव मैठाणी, मीना राणा ने अपनी लोक गीतों के माध्यम से महोत्सव में उपस्थित लोगों का लोक संस्कृति की मनमोहक छटा बिखेरी। कलाकारों ने लोक नृत्य और लोक गीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के ‘स्याली रामदेई’ और सौरव मैठाणी के ‘ऊंचा ऊंचा सैंडल पैरों लो बनारसी साड़ी के’ गीतों से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी और दर्शकों ने कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया।

गौरतलब है कि, 13 से 16 मई तक देहरादून हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के उपलक्ष में कृषि विभाग द्वारा चार दिवसीय उत्तराखण्ड श्री अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस महोत्सव का उद्देश्य प्रदेश में मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ -साथ श्री अन्न का प्रचार प्रसार के साथ ही मिलेट्स के उत्पाद को आमजनमानस की थाली में शामिल करना है। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सभी लोक गायक और कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!