Uncategorized

भारतीय किसान यूनियन ने डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक को किया सम्मानित

देहरादून। भारतीय किसान यूनियन, हरिद्वार द्वारा चीनी मिल डोईवाला में उत्कृष्ट कार्य किए जाने को लेकर चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को सम्मानित किया।
जिला अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन अक्षय चौधरी के नेतृत्व में हरिद्वार क्षेत्र के कृषको द्वारा चीनी मिल डोईवाला पहुँचकर अधिशासी निदेशक को शॉल ऊढाकर बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले कई वर्षों में पहली बार हरिद्वार क्षेत्र में संचालित गन्ना क्रय केन्द्रों पर गन्ने का उठान कार्य तेजी से करवाया जा रहा है। कृषकों को यदि कोई भी समस्या होती है तो मिल प्रबन्धन द्वारा त्वरित कार्यवाही
कर कृषकों की समस्या का समाधान किया जा रहा है। इससे हरिद्वार क्षेत्र के कृषको को काफी राहत मिल रही है। भारतीय किसान यूनियन, हरिद्वार जिलाध्यक्ष द्वारा अधिशासी निदेशक से अग्रिम पेराई हेतु कृषकों को शीघ्र प्रजाति का उत्तम किस्म का बीज उपलब्ध करवाने
का भी अनुरोध किया गया। जिसके लिए अधिशासी निदेशक द्वारा मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह राणा, दरपान बोरा, महासचिव, राज्य किसान एकता मंच द्वारा भी चीनी मिल डोईवाला में पहुँचकर कृषकों की कुछ माँगें रखी गई।
जिसके निराकरण को अधिशासी निदेशक द्वारा मौके पर ही गन्ना अधीक्षक और अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। स्थानीय कृषक अनुप पाल, निवासी माजरी द्वारा
पिछले कुछ दिनो से गन्ने की फसल को हार्थी द्वारा अत्यधिक नुकसान पहुँचाने की शिकायत करते हुए गन्ने की आपूर्ति की मांग रखी गई। जिसका मौके पर समाधान किया गया।
अधिशासी निदेशक को सम्मानित करने वाले कृषकों में अक्षय चौधरी, पवन चौहान, सुरेन्द्र सिंह राणा, दरपान बोरा, प्रियवर्त, टेक सिंह, सतीश राणा, दलवीर अहमद, राजीव, अरविन्द कुमार, अजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!