उत्तराखंडदेशदेहरादूनमनोरंजनराज्य

जय जय बोला जय भगोती नंदा नंदा ऊंचा कैलाश की.. ‘होली एंजल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम’

सोशल मीडिया खराब कर रहा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ

Dehradun. होली एजंल स्कूल में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पहले दिन कक्षा नर्सरी से पांचवी तक लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल संस्थापक डॉ देवी प्रसाद बछेती, स्कूल निदेशक डॉक्टर आकाश कुसुम बछेती, सचिव प्रभा बछेती और डॉक्टर यामिनी (निदेशक ऑफ होली केयर हॉस्पिटल) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

कक्षा चार व पांच के बच्चों ने नमो भगवती की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरूवात की। नर्सरी से लेकर पांचवीं तक के लगभग सभी बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

कक्षा चार और पांच के बच्चों ने जय भगोती नंदा गीत गाकर मौजूद अभिभावकों को भाव विभोर कर दिया। कक्षा एक के बच्चों ने हाथों में मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म के पोस्टर लेकर

इनके दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए समय नहीं है।

जिस कारण बच्चे सोशल मीडिया के मकड़जाल में उलझते जा रहे हैं। जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कुल 28 रंगारग प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर स्कूल मैनेजर आरएल थपलियाल,

प्रधानाचार्य अमित ममगाई, साहिल बहुगुणा, कार्डिनेटर हरप्रीत कौर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन, सीएम आवास में दिखे उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति के विविध रंग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!