उत्तराखंड

डीएम संदीप तिवारी ने बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर किया हाईवे का निरीक्षण, खतरनाक बने स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दिए निर्देश

  • डीएम ने अधिकारियों को यात्रा से पूर्व बदरीनाथ हाईवे का सुधारीकरण करने, खतरनाक बने स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दिए निर्देश

चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा के सुचारू संचालन के लिए बदरीनाथ धाम से चमोली तक यात्रा मार्ग के खतरनाक बने स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीआरओ और एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों से सुधारीकरण कार्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने प्रशासन की टीम के साथ चमोली जिले के बलराम पुल, जेपी बैराज के समीप, लामबगड़, गुलाबकोटी, लंगसी धार, पाताल गंगा, टंगणी, पागल नाला, भनेर पाणी और बिरही चाड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरु होने से पूर्व हाईवे को सुचारु यातायात के लिए तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पाताल गंगा में हाईवे के समीप स्थित पीपल के पेड़ को सुरक्षा की दृष्टि से दीवार बनाकर सुरक्षित करने के निर्देश दिए। वहीं टंगणी में भूस्खलन से प्रभावित व्यक्ति को मुआवजा प्रदान कर शीघ्र हाईवे का सुधारीकरण कार्य शुरु करने की बात कही। उन्होंने लंगसी धार में पहाड़ी पर लटके पत्थरों का निरस्तारण करने और हाईवे के क्षतिग्रस्त हिस्सों को यात्रा से पूर्व ब्लैक टॉप करने के आदेश दिए।

निरीक्षण के दौरान एनएचआईडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित सोलंकी ने बताया कि गुलाबकोटी भूस्खलन जोन पर जहां हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। वहीं नदी साइड पर आगामी 10 अप्रैल से निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा। लंगसी धार में ं नदी साइड दीवार निर्माण कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि पाताल गंगा टनल का कार्य भी अंतिम चरण में है, शीघ्र यहां टनल का निर्माण कार्य पूर्ण का टनल से वाहनों की आवाजाही सुचारु कर दी जाएगी। बताया बदरीनाथ हाईवे पर बरसात में परेशानी का कारण बनने वाले पागलनाला में ड्रेनेज सिस्टम डेवलप किया जा रहा है। पागलनाला गदेरे से आने वाला पानी अब सड़क पर नहीं आयेगा, जिससे यहां बार बार बाधित होने वाले यातयात से तीर्थयात्रियों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। वहीं भरेनपानी में भी हाईवे का चौड़ीकरण कार्य शुरु कर दिया गया है। जबकि नदी साइड दीवार निर्माण को लेकर 10 अप्रैल से कार्य शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिरही चाड़ा में भी पहाड़ी पर लटक रहे पत्थरों को शीघ्र हटाने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इस मौके पर एनएचआईडीसीएल के साथ ही तहसील प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:  देश की सबसे लम्बी रेलवे टनल जानसू का हुआ ब्रेकथ्रू, टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक – अश्विनी वैष्णव

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!