उत्तराखंड

दीपावली से पहले 1400 एलटी और 2100 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती का तोहफा

दीपावली से पहले उत्तराखंड के युवाओं को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। एलटी (सहायक अध्यापक) भर्ती परीक्षा पर हाई कोर्ट की ओर से लगाई गई रोक अब हटा दी गई है, जिससे चयनित 1400 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि इन अभ्यर्थियों को दीपावली से पहले शिक्षक पद के नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही 30 नवंबर से पहले प्राथमिक विद्यालयों में 2100 शिक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी।

इसके लिए भर्ती नियमावली में बदलाव किया गया है। खास बात यह है कि अब एनआईओएस से डीएलएड कर चुके युवाओं को भी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा। सरकार के इस निर्णय से लंबे समय से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हजारों युवाओं को राहत और रोजगार का अवसर मिलने जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  1347 एलटी शिक्षकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्रः डॉ. धन सिंह रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!