Uncategorized

द होराइजन स्कूल ने 16वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया

स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समा बांधा

Dehradun. द होराइजन स्कूल के जूनियर सेक्शन द्वारा विद्यालय का 16वाँ वार्षिक समारोह “जंगल ट्रेल्स टू ओशन टेल्स” धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हिम ज्योति स्कूल, देहरादून की प्रधानाचार्य रूमा मल्होत्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलित के बाद सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि द होराइजन ने कम समय मे शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

हिंदी नाटक “कहानी जंगल की”, जिसमें कक्षा एक के छात्र-छात्राओं ने वन्य जीवन के विविध रंगों को जीवंत किया। नाटक के साथ बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियाँ दीं “जंगल का दिन आयो रे”, “बरसो रे मेघा” और “डांस का भूत” पर उनके लयबद्ध कदमों ने दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया।

इसके बाद कक्षा दो ओर तीन के छात्र – छात्राओं द्वारा अंग्रेज़ी नाटक “फाइंडिंग नीमो” प्रस्तुत किया गया। जिसमें “अंडर द सी” और “बेबी शार्क” जैसे गीतों पर प्रस्तुति दी गई। कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं द्वारा”ऑर्केस्ट्रा” की मधुर धुनों ने वातावरण को संगीत से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी कक्षाओं के छात्रों ने मिलकर “बूम बूम बूम ” पर शानदार फिनाले डांस प्रस्तुत किया, जिसने पूरे समारोह में ऊर्जा और उत्साह भर दिया।

विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि के प्रेरणादायक संबोधन और वोट ऑफ थैंक्स के साथ समारोह का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा तीन और चार के छात्र-छात्रा विधि रावत, मिहिका रावत, मोसेस और सृष्टि कंडवाल ने किया l

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, सृजनात्मकता और टीम भावना को विकसित करते है l

इस कार्यक्रम में स्कूल निर्देशक कैप्टन एके शर्मा, प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा, प्रीति चौहान, प्रीति गैरोला, मनीष, शालिनी, गीता सूद, शिखा, कामिनी, प्रीति पंडोरा, शिवानी, मीणा, निशा, सोनी सनी, विमला, मंजू, कंचन, संगीता, सिमलता, दुर्गी राणा, मेघा, गीता रौथान, नाशिमा खान, रीना,अनीता मनवाल, प्रदीप, रेनू बाला, पारुल,रेनू कन्याल, मोनिका, उषा रानी, तृप्ति, कल्पना आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!