पुलिस के लॉक डाउन में व्यस्त रहने का फायदा उठा रहे चोर
डोईवाला। चौकी क्षेत्र जौलीग्रांट और रानीपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून-ऋषिकेश मुख्य मार्ग से अज्ञात चोरों द्वारा डेलिनेटर उखाड़कर ले जाने का मामला सामने आया है।
देहरादून-ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा विजुअलिटी की समस्या और रात में वाहनों की आवाजाही बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने को लेकर कई स्थानों पर डेलिनेटर लगाए हैं। जिससे लोगों को कम विजुअलिटी और खासकर रात में सफर करने में काफी आसानी होती है।
लेकिन अज्ञात चोर देहरादून-ऋषिकेश मुख्य मार्ग से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के समीप, रानीपोखरी पुल और सात मोड़ के पास से डेलिनेटर उखाड़कर ले गए हैं।
पुलिस इस समय लॉक डाउन में काफी व्यस्त है। और लोगों की मदद में जुटी हुई है। और सड़कें सुनसान हैं। जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के एई राजेंद्र टम्टा ने कहा कि देहरादून-ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर बेहतर आवाजाही के लिए डेलिनेटर लगाए गए थे। जौलीग्रांट, रानीपोखरी पुल और सात मोड़ के पास मुख्य मार्ग से डेलिनेटर उखड़े पाए गए हैं।
कुछ डेलिनेटर गायब हैं। जबकि कुछ मौके पर ही पड़े हुए थे। कहा कि एक डेलिनेटर की कीमत लगभग 1800 रूपए के करीब है। उधर रानीपोखरी थानाध्यक्ष राकेश शाह ने कहा कि पुलिस इस मामले में छानबीन करेगी।