उत्तराखंडदेशदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

दून ग्रामर स्कूल: रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया

स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए

देहरादून। अठूरवाला स्थित द दून ग्रामर स्कूल में विद्यालय की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयती समारोह धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि के रूप में डोईवाला क्षेत्र के विधायक बृजभूषण गैरोला ने दीप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि लोकल फॉर वोकल से जल्द ही देश आत्मनिर्भर बनेगा। कहा कि हमारे देश और प्रदेश दोनों का इतिहास महान है। इसलिए इस इतिहास के बारे में जरूर जाना चाहिए।

बच्चों ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि द्वारा शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वि‌द्यार्थियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वर्ल्ड जुजित्सु चैम्पियनशिप 2025 कांस्य पदक विजेता रही उत्तराखंड की बेटी प्रज्ञा जोशी को  स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। वि‌द्यालय की वार्षिक पत्रिका “Zenith” का अनावरण किया गया।

राजस्थानी, गढ़वाली, हरियाणवी, पंजाबी, गुजराती आदि लोक-नृत्यों ने भारत की सांस्कृतिक एकता व विविधता की सुंदर झलक पेश की। हिन्दी लघु नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया के अंधाधुंध उपयोग पर संदेश दिया।

इस अवसर पर विद्वालय निदेशक आशीष चमोली, भाजपा नेता संपूर्ण सिंह रावत, सभासद संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, ईश्वर रौथाण, विनय कंडवाल, पुरूषोत्तम डोभाल, करतार नेगी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  नर्सिंग भर्ती को लेकर युवाओं को गुमराह न करे विपक्षः डॉ. धन सिंह रावत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!