उत्तराखंड

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्वराज्यपाल (महाराष्ट्र) भगत सिंह कोश्यारी ने किया उत्तराखंड इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (UKITEX 2025) का उद्घाटन

देहरादून: उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भगत सिंह कोश्यारी जी ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) द्वाराUKITEX के पहले संस्करण के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कियह एक्सपो एमएसएमई, स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है, जहाँ वे अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि UKITEX का उद्देश्य व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना, एमएसएमई को बढ़ावा देना, ग्रामीण एवं सीमावर्ती क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना, महिला उद्यमियों को सहयोग देना तथा विभिन्न क्षेत्रों में निवेश और सहयोग के नए अवसर पैदा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के आयोजन उत्तराखंड को एक पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करने में अहम भूमिका निभाते हैं और राज्य के आर्थिक विकास को गति देते हैं।

मुख्य अतिथि ने एक्सपो में बड़ी संख्या में आए प्रदर्शकों और आगंतुकों कीउत्साहपूर्ण भागीदारी की भी सराहना की।

उद्घाटन सत्र में पीएचडी सीसीआई के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ. रंजीत मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि UKITEX 2025 उत्तराखंड की उपलब्धियों और क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच है, जो राज्य के स्थानीय व्यापार और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगा।

कार्यक्रम में विनीत गुप्ता, चेयरमैन, उत्तराखंड स्टेट चैप्टर, PHDCCI ने स्वागत भाषण दिया, जबकि अमित खनेजा, को-चेयर, उत्तराखंड स्टेट चैप्टर, PHDCCI ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया।

उद्घाटन सत्र में सीए अरविंद कुमार अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक, बीएनआई देहरादून; सौरभ तिवारी, निदेशक, बीआईएस देहरादून; तथा पंकज यादव, सीजीएम, नाबार्ड उत्तराखंड ने भी अपने विचार साझा किए।

ये भी पढ़ें:  The Horizon School: नीलगिरी सदन रहा सर्वश्रेष्ठ सदन

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसके बाद शाम 4:15 बजे से एक्सपो का अवलोकन (एक्सपो टूर) किया गया। PHDCCI नेबताया कि UKITEX 2025 उत्तराखंड को व्यापार और निवेश के एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और आने वाले पाँच दिनों में यह उद्योगों एवं उद्यमियों के लिए नेटवर्किंग, सहयोग औरनए अवसर प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!