उत्तराखंडखेलदेशदेहरादूनराज्य

Holy angel school: अंंतर सदनीय प्रतियोगिता में टोपाज हाउस को मिला प्रथम स्थान

होली एंजेल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट इनविक्टस का समापन

Dehradun. होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, माजरीग्रांट में आयोजित तीन दिवसीय 12वें अंतर सदनीय क्रीड़ा महोत्सव इनविक्टस समापन हुआ। जिसमें नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसएसपी इंटेलिजेंस सरिता रावत ने कहा कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास कर विद्यार्थियों को जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं।

कहा कि नशे का प्रभाव एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज पर पड़ता है। विशिष्ट अतिथि जिपं अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा, संस्कार और अनुशासन का काफी महत्व है।

विद्यार्थियों ने थीम बेस्ड डांस, जुंबा डांस, डंबल पीटी, अंब्रेला पीटी, योग की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष डॉ देवी प्रसाद बछेती, विद्यालय निदेशक डॉ आकाश कुसुम बछेती, होली केयर हॉस्पिटल निदेशक डॉ यामिनी बछेती,

महंत भवानी नंदन गिरि, आशीष कुमार ध्यानी, प्रधानाचार्य अमित मंमगाई, हरप्रीत कौर, वनिता चौधरी, खेल प्रशिक्षक कुलबीर, मीनाक्षी, आराधना, चैतन्य बमरारा उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के नतीजे:

200 मीटर दौड़ (जूनियर बालक वर्ग) प्रथम नक्श, द्वितीय हार्दिक, तृतीय प्रिंस चौहान रहे। 200 मीटर दौड़ (जूनियर बालिका वर्ग) में प्रथम लक्ष्मी, द्वितीय मोनिका, तृतीय अनामिका, 800 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में प्रथम आयुष नेगी, द्वितीय तनिष्क, तृतीय कृष्णा, 800 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में प्रथम सिमरन, द्वितीय अक्षिता, तृतीय पूर्वी, जूनियर रस्साकशी (बालक वर्ग फाइनल) में प्रथम टोपाज सदन

द्वितीय रूबी सदन, सीनियर बालिका रस्साकशी में प्रथम टोपाज सदन द्वितीय सफायर सदन, सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम एमराल्ड सदन, द्वितीय सफायर सदन रहे। बेस्ट एथलीट (सीनियर बालक वर्ग) साहिल, बेस्ट एथलीट (सीनियर बालिका वर्ग) श्वेता, बेस्ट एथलीट (जूनियर बालक वर्ग) कनिष्क,

बेस्ट एथलीट (जूनियर बालिका वर्ग) हरकीरत, प्लेयर ऑफ द ईयर दीपिका नेगी, आर्यन चौहान, सीनियर बालिका वर्ग अक्षिता रावत, सीनियर बालक वर्ग आर्यन चौहान को दिया गया। अंतर सदनीय प्रतियोगिता में टोपाज हाउस ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें:  सांसद खेल महोत्सव का 25 दिसंबर को होगा समापन, प्रधानमंत्री करेगें संबोधित, मुख्यमंत्री करेंगे विजेताओं को पुरस्कार वितरित व उत्साहर्वधन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!