
हंस फाउंडेशन बांटेगा डोईवाला के सील एरिया में खाद्य सामाग्री
डोईवाला। डोईवाला के केशवपुरी, राजीव नगर व झबरावाला गांव को पूरी तरह सील करने के कारण इन क्षेत्र के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिस कारण लोगों की मदद करने को अब हंस फाउंडेशन आगे आया है। डोईवाला के केशवपुरी, राजीव नगर व झबरावाला में दो कोरोना मरीजों के मिलने के बाद इन क्षेत्रों को सील कर दिया गया था। जिसके बाद लगातार यहां के लोगों खासकर मजदूर वर्ग को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी को लेकर भाजपाईयों, पुलिस व प्रशासन की एक बैठक का आयोजन कोतवाली में किया गया। जिसमें इन क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं पर बातचीत हुई। भाजपा नेता विक्रम नेगी ने कहा कि आगामी रविवार से हंस फाउंडेशन द्वारा प्रशासन व स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर केशवपुरी की जनता के लिए ड्राई राशन किट का वितरण करेगा।
कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गरीब और मजदूर वर्ग की मदद की जा रही है। जिसमें हंस फाउंडेशन की मदद ली जा रही है। बैठक में उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान, सीओ राकेश देवली, पूर्ति अधिकारी विवेक शाह, कोतवाल प्रदीप बिष्ट, वीरेंद्र सिंह रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डबल सिंह भंडारी, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, निजी सहायक विपिन सिंह उपस्थित रहे।