कोरोना बिगाड़ न दे इस बार आम और लीची का स्वाद

ओले और बारिश के बाद अब कोरोना के कारण फसल को नहीं मिल रहे खरीददार
डोईवाला। रानीपोखरी क्षेत्र के आम और खासकर लीची की मिठास दूर-दूर तक प्रसिद्ध है।
लेकिन इस बार लीची की ये मिठास लोगों तक शायद नहीं पहुंच पाएगी। पहले बारिश, ओले और अब कोरोना के कारण आम और लीची की फसल को खरीददार नहीं मिल रहे हैं। डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत थानों, भोगपुर, रानीपोखरी में काफी मात्रा में लीची और आम के बगीचे हैं। और आम और लीची के फसल जून माह में तैयार हो जाती है। इसके लिए हर वर्ष ज्यादातर व्यापारी बाहर से आते हैं। लेकिन इस बार करोना महामारी के चलते व्यापारी बाहर से नहीं आ पा रहे हैं। जिससे आम और लीची की फसल को खरीददार नहीं मिल रहे हैं। इससे किसान परेशान हैं। जो थोड़े बहुत बाहरी लोग आए हुए हैं उनसे भी लोग परहेज कर रहे हैं।
किसानों की मांग है कि उनकी इस समस्या का समाधान किया जाए। किसान संदीप नेगी, राजेंद्र रावत, हिमांशु नेगी, भरत सिंह नेगी, सत्यपाल सिंह, सुमन शर्मा, प्रेमलाल आदि ने संबधित विभाग और सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उधर उद्यान निरक्षक प्रेम प्रकाश रावत ने मौके पर पहुंचकर फसल के नुकसान का जायजा लेकर पेड़ों पर छिड़काव आदि की जानकारी किसानों को दी।