उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

कोविड 19 पर प्रतियोगिता: द्वाराहाट महाविद्यालय की द्दात्रा कामना को प्रथम स्थान

कोविड 19 पर आयोजित प्रतियोगिता में 1117 विद्यार्थी हुए शामिल

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में कोविड 19 से बचाव के उपाय पर ऑन लाइन राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के लगभग 1117 छात्रों ने भाग लिया। राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के समन्वयक डॉक्टर अफरोज इकबाल ने कहा कि बुधवार को इस प्रतियोगिता के लिए 17 कक्षाएं बनाई गई। और प्रत्येक कक्षा में सुविधाओं के अनुसार विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया। निबंध प्रतियोगिता 10 बजे सुबह से 10:30 बजे तक आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड ओपन विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय, दून विश्वविद्यालय और विभिन्न महाविद्यालयों जिसमें राजकीय महाविद्यालय डोईवाला, राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला, डीएवी महाविद्यालय देहरादून, एसजीआरआर देहरादून, राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश, राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़, राजकीय महाविद्यालय हल्दानी, महिला महाविद्यालय हल्द्वानी, राजकीय महाविद्यालय रायपुर, राजकीय महाविद्यालय द्वाराहाट, राजकीय महाविद्यालय पुरोला, राजकीय महाविद्यालय काशीपुर, राजकीय महाविद्यालय रामनगर राजकीयमहा० स्याल्दे, रा०महाविद्यालय कोटद्वार,रा० म० डाकपत्थर, राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ एवं राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्राचार्य ने परिणामों की घोषणा की। जिसमें प्रथम स्थान द्वाराहाट महाविद्यालय की द्दात्रा कु० कामना उपाध्याय ने प्राप्त किया।

द्वितीय स्थान एकता कक्कड़(उत्तराखण्ड ओपन वि०वि०) और शुभम सिंह ( एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी ने प्राप्त किया जबकि तृतीय स्थान रैमीन मलिक (रामनगर महाविद्यालय ) ने प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डी० सी० नैनवाल एवं मीडिया प्रभारी डा० एस० के० कुड़ियाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी हैं।

ये भी पढ़ें:  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में स्टूडेंट काऊंसिल का बैज अलंकरण समारोह हुआ सम्पन्न

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!