कांग्रेस ने एयरपोर्ट पर मॉस्क बांटे, असली कोरोना योद्धाओं की सुध किसी को नहीं
कांग्रेसियों ने एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों को मॉस्क और ग्लप्स बांटे
डोईवाला। जिला कांग्रेस कमेटी परवादून जिलाध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर जाकर तहसील प्रशासन, राजस्व विभाग के कर्मचारियों और सीपीआरएफ के जवानों को फेस किट, मास्क, गलप्स, सैनिटाइजर वितरित किए।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना का संकट दूसरे स्थानों के लोगों के घर लौटने से गांवों तक में फैलने का खतरा बढ गया है। ऐसे में अब पहले से और सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना योद्धाओं की मदद की जानी चाहिए। इस अवसर पर सागर मनवाल, रंजीत, जसवंत सिंह, नागेंद्र सिंह, अजय रावत आदि मौजूद रहे।
उधर आंगनबाड़ी वर्कर इन दिनों कोरोना वॉरियर की तरह अपने क्षेत्रों में बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखकर अपने क्षेत्र के हर परिवार के सदस्य की रिपोर्ट भी संबधित विभाग और अपने विभाग को भेज रही हैं। उन्हे दिन और रात मेहनत करनी पड़ रही है।
काफी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बच्चे दस साल से छोटे हैं। फिर भी उनकी ड्यूटी हर रोज फील्ड में लगाई गई है। इसके बावजूद संबधित विभाग, सरकार, भाजपाईयों या कांग्रेसियों की तरफ से आंगनबाड़ी को मॉस्क या सेनिटाइजर या कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया है। सभी विभागों और संगठनों ने इस ओर आंखे मूंदे हुई हैं।