अपराधउत्तराखंडदेहरादून

थानों में भाभी के भाई को लाईसेंसी बंदूक से गोली मारी, गिरफ्तार

Listen to this article

बहिन को बचाने पहुंचे भाई को मारी गोली, जौलीग्रांट में भर्ती

डोईवाला। रामनगर डांडा, थानों में एक विवाहिता को उनके ससुरालियों द्वारा मारपीट की गई। इस दौरान विवाहिता ने अपने भाई को फोन किया तो बहिन को बचाने उसके दो भाई मौके पर पहुंचे। बीच-बचाव के दौरान विवाहिता के देवर ने विवाहिता के एक भाई को पेट में गोली मार दी।

शुक्रवार को थाना रानीपोखरी में विजय शर्मा पुत्र स्व0 सुखदेव शर्मा निवासी घमंडपुर, रानीपोखरी देहरादून ने तहरीर देकर कहा कि बीते बृहस्पतिवार को समय लगभग रात्री 11 बजे ग्राम रामनगर डांडा, थानों थाना रानीपोखरी क्षेत्र में उसकी बहन अर्चना व उसके पति मुकेश मोहन बहुगुणा (37) पुत्र वीरेंद्र मोहन बहुगुणा निवासी रामनगर डांडा ग्राम थानों रानीपोखरी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था।

जिस पर मुकेश मोहन और उसके भाई अखिलेश मोहन बहुगुणा (35) द्वारा अर्चना के साथ मारपीट की जा रही थी। झगड़े के दौरान अर्चना द्वारा अपने दोनों भाई अजय शर्मा और विजय शर्मा को इस संबंध में बताया कि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। और उसे मार भी सकते हैं।

इस पर अजय शर्मा और विजय शर्मा दोनों रामनगर डांडा अर्चना के ससुराल पहुंचे तो देखा कि उसके जीजा मुकेश मोहन, बहिन के देवर अखिलेश मोहन व सास विमला देवी तीनों मिलकर अर्चना के साथ मारपीट कर रहे हैं।

अर्चना के देवर अखिलेश मोहन बहुगुणा द्वारा अपनी लाइसेंसी बंदूक अर्चना के ऊपर गोली मारने की नियत से तान रखी थी। मौके पर दोनों भाईयों ने बीच-बचाव किया। लेकिन अखिलेश मोहन द्वारा अजय शर्मा के पेट पर अपनी लाइसेंसी बंदूक 12 बोर से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगने पर विजय शर्मा द्वारा अपने भाई अजय शर्मा को तत्काल जौलीग्रांट हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है।

तहरीर के आधार पर आरोपी मुकेश मोहन बहुगुणा, अखिलेश मोहन बहुगुणा और उनकी माता विमला देवी के विरुद्ध धारा 307, 323, 504, 506, 34 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी बंदूक 12 बोर को बरामद किया।

 

ये भी पढ़ें:  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ कर्मचारियों के हित में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय

Related Articles

24 Comments

  1. Heya i’m for the first time here. I found this board and I find It really useful & it helped me out much. I hope to give something back and help others like you aided me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!