उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
वार्ड सात में होम क्वारंटीन को सभासद ने उपलब्ध करवाई खाद्य सामाग्री
डोईवाला। नगर पालिका के वार्ड नंबर सात में सभासद राजेश भट्ट ने होम क्वारंटीन लोगों को खाद्य सामाग्री उपलब्ध करवाई।
सभासद ने कहा कि कई क्वारंटीन लोगों को खाद्य सामाग्री में दिक्कतें आ रही थी। जिसके बाद उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था करवाई गई। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और आशा कर्मियों की भी मदद ली गई। कहा कि कोरोना का संकट अब काफी बढ गया है। इसलिए मदद के साथ ही जरूरी नियमों का कडाई से पालन करना चाहिए।
कहा कि कई ऐसे लोग हैं। जो बाहर से यहां आए हैं। लेकिन उनका अपना कोई घर नहीं हैं। ऐसे लोग किराए पर रह रहे हैं। इसलिए ऐसे लोगों को तहसील प्रशासन के सहयोग से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। मौके पर आंगनबाडी लक्ष्मी कोठियाल, आशा कार्यकत्री पूनम कंडवाल आदि उपस्थित रहे।