क्या जिम से अच्छी शराब की दुकान है: कारोबारियों का धरना
जिम खोले जाने को लेकर जिम कारोबारियों ने दिया सांकेतिक धरना
डोईवाला। लॉकडाउन के चलते जिम कारोबारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
जिसकारण कारोबारियों ने शोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए डोईवाला चौक पर सांकेतिक धरना दिया। कारोबारियों की मांग है कि सरकार को अन्य व्यवसायों की तर्ज पर जिम भी खोल देना चाहिए। जिससे वो भी आर्थिक संकट से उबर सकें। किराए पर चल रहे जिम कारोबारियों के सामने किराये व स्टॉफ की सैलरी को लेकर बड़ी समस्या पैदा हो गयी है। जिम खुलने से इस समस्या से निजात मिल सकेगी। कारोबारियों ने कहा कि वो सरकार की गाइड लाईन का सही तरीके से पालन करने को तैयार हैं।
हाथों में पोस्टर लेकर कारोबारियों ने धरना दिया। जिसमें लिखा था कि क्या जिम से अच्छी शराब की दुकान है। मतलब कि शराब की दुकानें तो खोल दी गई। लेकिन लोगों को फिट रखने के लिए जिम खोलने की अनुमति अब तक नहीं दी गई है। कहां गया फिट इंडिया मूवमेंट कुछ इस तरह के पोस्टरों पर लिखे सवालों के साथ धरना दिया गया। सांकेतिक धरना देने वालों में मोइन अहमद, मनेंद्र सिंह, शारुख सिद्दीकी, सतेंद्र कुमार, विक्रांत मौजूद रहे।