
डोईवाला तहसील में बनाए जाएं श्रमिक कार्ड: कांग्रेस
डोईवाला। कांग्रेस ने कहा कि श्रमिक कार्ड डोईवाला तहसील या सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) में बनाए जाने चाहिए।
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन ने डोईवाला की मारखंमग्रांट ग्राम सभा, धर्मुचक में जन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र के श्रमिकों को श्रमिक कार्ड बनाने को देहरादून नेहरू ग्राम श्रमिक सुविधा केंद्र या ऋषिकेश जाना पड़ता है।
डोईवाला से अधिक दूरी होने के कारण कई श्रमिक वहाँ पहुंचने में असमर्थ होते हैं। और वहाँ एक दिन में मुश्किल से 50 कार्ड ही बन पाते हैं, जिससे कई श्रमिको को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है। कई लोगों द्वारा श्रमिक कार्ड बनाने के लिए श्रमिको से हज़ार से दो हज़ार रुपये लिए जा रहे हैं।
श्रमिक सुविधा केंद्र डोईवाला तहसील में खोला जाना चाहिए। कहा जनता को सभी जरूरी सुविधाएं सरकार द्वारा तय शुल्क के साथ मिलनी चाहिए। इसमें भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र की जनता को इस योजना का पूर्ण फायदा नही मिल रहा है।
इसलिए जल्द ही इस समस्या का समाधान होना चाहिए। इस बैठक में यह भी तय किया गया कि मनरेगा में 100 दिन की जगह 200 दिन का रोजगार दिया जाए। स्थिति सुधरने तक स्कूल फीस भी माफ करने और गैस सिलिंडर फ्री दिए जाने पर चर्चा हुई।
बैठक में संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल, मोंटी सैनी, राहुल सैनी, आशिक, सुदेश कुमार, नाथी राम, मुकेश सहगल, अशोक कुमार, विनीत, जयवीर सिंह, हरीश कुमार, अमित, शेखर सिंह, सतीश पाल, रामकुमार, रामचंद्र, बाबूराम व विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।