डोईवाला। जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानीपोखरी चौक के पास स्थित हिमानी वेडिंग प्वाइंट में केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई और बढ़ते गैस पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर धरना दिया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए चाहे सरकार कांग्रेस पर मुकदमा दर्ज करें या जेल में डालें, लेकिन कांग्रेस लगातार मुद्दे उठाती रहेगी। वो सरकार को मजबूर करेंगे कि वो डीजल पेट्रोल गैस के दाम घटाए। ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी ने कहा कि सरकार पेट्रोल पदार्थों को नियंत्रित नहीं कर पा रही है। जिससे जनता परेशान है।
कांग्रेस न्याय पंचायत अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सुरेंद्र मनवाल, शोभित रावत, अनुभव भावना, योगेश पुंडीर, कवर सिंह रावत, कुंवर सिंह रावत, अमित तिवारी राजा, विकास तिवारी, योगेश पुंडीर, शिवराज तोमार, नितिन पवार, महेंद्र पवार, रघुवीर सिंह सोलंकी, अभिषेक आदि मौजूद रहे।