
डोईवाला। पुलिस ने एक आरोपी से कुल 96 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरादम किए हैं।
नरेन्द्र नगर जाने वाले बाईपास मार्ग पर चैकिंग के दौरान राजू (34) पुत्र सुभाष निवासी गली न0 04 शान्तिकुँज, थाना कोतवाली नगर हरिद्वार को स्कूटर बजाज सख्या यूए07सी-3578 को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। मु0अ0सं0 30/2020 धारा 60/72आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया।