
डोईवाला। योग प्रशिक्षितों की मांग है कि लॉक डाउन के कारण उनके रोजगार पर जो असर हुआ है उसकी भरवाई के लिए सरकार उनकी मदद करे।
योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने कहा कि लॉकडान के कारण योग प्रशिक्षित लगभग तीन माह से घर पर ही बैठे हैं। अनलॉक प्रक्रिया शुरु होने के बाद भी योग केन्द्र खोलने की अनुमति नहीं मिली है। होम ट्यूशन भी बंद है। जिस कारण योग प्रशिक्षित आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।
योगाचार्य बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार व आयुष मंत्रालय योग प्रशिक्षितों को आर्थिक मदद देनी चाहिए। योगाचार्य चन्द्रशेखर नैथानी, आशीष राणा, आशी गुसाईं, ज्योति काला बहुगुणा, स्वाति राणा, वंदना भट्ट, किरन नैनवाल, प्रदीप थपलियाल आदि ने भी सरकार से योग प्रशिक्षितों की मदद की मांग की है।