होली एंजल 12वी के परीक्षा परिणाम में महक और मुद्रित को प्रथम स्थान
डोईवाला। सीबीएसई के कक्षा बारहवीं के घोषित परिणाम के अनुसार होली एंजेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेशम माजरी डोईवाला का परीक्षा फल पर शत-प्रतिशत रहा है।
जिसमें महक वर्मा और मुदित शर्मा ने 96 फीसदी अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नंदिनी ठाकुर और रोशन असवाल ने 95 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान, केशव झा ने 94 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। काजल नेगी 93 प्रतिशत, अमनप्रीत कौर कीर्ति वर्मा 92 प्रतिशत, रिया सजवान, कार्तिक कुमार 91 प्रतिशत, दिव्य थलवाल ने 90 प्रतिशत अंक लेकर बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की।
विद्यालय के शिवम पैन्यूली 90 प्रतिशत दीप प्रकाश 89 प्रतिशत, पारुल नेगी 88 प्रतिशत, कोमल बिष्ट 87 प्रतिशत, श्रुतिका रावत 86 प्रतिशत, प्रियांश मलिक 85 प्रतिशत अंक लेकर आगे रहे हैं।
विद्यालय के निदेशक देवी प्रसाद बछेती, प्रधानाचार्य पुष्पांजलि गौड़ ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है।