उत्तराखंडदेहरादूनपर्यटन

स्ट्रीट वेंडर बैंक से बिना गारंटी ले सकते हैं दस हजार का ऋण

डोईवाला। नगर पालिका डोईवाला में टाउन वेंडिंग कमेटी और अनुश्रवण समिति के सदस्यों की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया।

बैठक में पीएम स्ट्रीट वंडर्स आत्मनिर्भर निधि, (पी0एम0 स्वनिधी) योजना के बारे में स्ट्रीट वेंडर्स को विस्तृत जानकारी दी गई। यह योजना कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है। इस योजना में स्ट्रीट वेंडर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए रुपए 10000 का ऋण बैंक से बिना गारंटी के प्राप्त कर ऋण की धनराशि को आसान किस्तों में चुका सकते हैं। ऋण का भुगतान डिजिटल पेमेंट के माध्यम से किए जाने पर कैशबैक का लाभ भी उठा सकते हैं।

ऋण को चुकाने में 9 प्रतिशत ब्याज केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा और 1 प्रतिशत ब्याज वेंडर्स द्वारा किया जाएगा। बैठक में अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान, तहसीलदार रेखा आर्य, उपनिरीक्षक राजेन्द्र रावत  सीएमएस डॉ0 केएस भंडारी, विजय नेगी, फाइनेंस लिट्रेसी काउंसलर केजी सिंह, परमीत कुमार, आशीष ममगाईं, नीरज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  गणतंत्र दिवस पर गांधी पार्क में आयोजित सामूहिक वंदे मातरम् गायन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी हुए शामिल, वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रभक्ति और एकता का दिया संदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!