5 अगस्त से एसडीएम कॉलेज डोईवाला में ऑनलाइन होंगे प्रवेश
डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में प्रवेश ऑनलाइन किए जाएंगे।
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में सत्र 2020 -21 के प्रवेश के बारे में प्राचार्य डा० डीसी नैनवाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में छात्रों के प्रवेश हेतु प्रवेश आवेदनों, महाविद्यालय की विवरणिका और प्रवेश नियमों की समीक्षा की गई। महाविद्यालय के सभी कक्षाओं में ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र ही जमा किए जाएंगे। प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाइट पर दिनांक 5 अगस्त से प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
पंजीकरण के पश्चात महाविद्यालय की प्रवेश समितियों के द्वारा प्रवेश हेतु मेरिट के आधार पर प्रवेश संस्तुत किए जाएंगे।
मेरिट ऑनलाइन ही महाविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी उसके पश्चात छात्रों को ऑनलाइन ही शुल्क जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है। बैठक में महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा० एसके कुड़ियाल, डॉक्टर एसपी सती, डॉक्टर एमएस रावत, डॉ आरएस रावत, डॉक्टर संतोष वर्मा, डॉ एसएस बलूडी उपस्थित रहे।