अपराधउत्तराखंडदेहरादून

ट्रान्सफार्मर चोरी करने का प्रयास करने वाले पुलिस गिरफ्त में

डोईवाला। रानीपोखरी पुलिस ने एक टांसफार्मर चोरी करने का प्रयास करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है।

बीते 30 जुलाई को विधुत उपखण्ड भानियावाला के अवर अभियन्ता  विक्रम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा डी0डी0 137 गढवाल जल सस्थान भोगपुर रोड मौजा रानीपोखरी के 250 केवी का टांसफार्मर को चोरी करने का असफल प्रयास किया गया।

जिसके बाद पुलिस ने अपराध संख्या 35/2020, धारा 379/511 आईपीसी मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से विश्लेषण कर आसपास के व्यक्तियों व संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।

तलाशी में संदिग्धों के पास से तीन पाने, एक नटवोल्ट चाबी, एक पेचकश व एक प्लास और सैन्ट्रों कार संख्या यूए08जी 6099 बरामद हुए हैं। पूछताछ करने पर दोनों संदिग्घ व्यक्तियों ने पुलिस को कि उस्मान पुत्र इसरार नि0 ग्राम रायपुर लक्सर के साथ गढवाल जल सस्थान भोगपुर रोड मौजा रानीपोखरी के 250 केची टांसफार्मर को चोरी करने का प्रयास किया था।

लेकिन वो अफसल रहे। पकड़े गए आरोपियों के नाम राशिद खान (19) पुत्र शहीद खान, सुहेल (19) पुत्र अजमद  दोनों निवासी अहबाबनगर ट्रासफार्मर चौक जटवाडा पुल थाना ज्वालापुर हरिद्वार बताया गया है। वहीं उस्मान पुत्र इसरार नि0 ग्राम रायपुर लक्सर जनपद हरिद्वार और आमिर पुत्र इजहार नि0 ज्वालापुर अहबाबनगर जनपद हरिद्वार फरार बताए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन : रेखा आर्या

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!