उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा
डोईवाला में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

डोईवाला। डोईवाला में अलग-अलग स्थानों पर चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जौलीग्रांट अस्पताल में एक वार्ड अटेंडेंट कोरोना पोजिटिव पाई गई है। जिसे सीमा डेंटल में भर्ती करवाया गया है। वही जौलीग्रांट में एक स्टाफ नर्स भी कोरोना पोजिटिव पाई गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ केएस भंडारी ने कहा कि जॉलीग्रांट में एक वार्ड अटेंडेंट और एक स्टाफ नर्स कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। माजरी ग्रांट क्षेत्र में सेना के एक जवान की माता भी पॉजिटिव पाई गई है। और एयरपोर्ट पर एक हवाई यात्री की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
F*ckin’ awesome issues here. I am very glad to look your article. Thanks so much and i’m taking a look ahead to contact you. Will you please drop me a e-mail?