श्रमिक कार्ड का श्रेय लेने को कांग्रेस और भाजपाईयों में मची होड़
श्रमिक कार्ड बनने शुरू, आधार कार्ड बनवाने को परेशान हुए लोग
डोईवाला। सभी कॉमन सर्विस सेंटरों में श्रमिक कार्ड की सुविधा शुरू होने से कांग्रेस और भाजपाई दोनों में श्रेय लेने को होड़ मची हुई है।
शनिवार को भाजपाईयों ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि श्रमिक कार्ड की सुविधा शुरू होने से सुदुरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले श्रमिकों को विशेष लाभ मिलेगा। कोरोनाकाल में सरकार गरीबों और श्रमिकों के लिए अनेक योजनाएं लेकर आई है। प्रेसवार्ता में भाजपाईयों ने कहा कि कुछ लोग घटिया राजनीति कर इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि ये सुविधा पूरे प्रदेश में शुरू की गई है।
फिर डोईवाला में ही श्रेय लेने की होड़ क्यों मची हुई है। उनकी सरकार पंचायत स्तर पर भी श्रमिक कार्ड बनाने की सुविधा शुरू करने जा रही है। इस मामले में कांग्रेस दो दिन पहले ही डोईवाला में श्रमिक कार्ड सुविधा होने पर मिठाई बांटकर खुशी मनाते हुए कह चुकी है कि ये उनके एक वर्ष के आंदोलन की जीत है।
जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया है। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि ये उनके आंदोलन की जीत है। फिर भी यदि कोई श्रेय लेना चाहे तो ले सकता है।
उधर श्रमिक कार्ड की सुविधा शुरू होने को लेकर शुक्रवार को भाजपा के विधानसभा प्रभारी व पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व सभासद विजय बक्शी और कई दूसरे लोगों ने कर्मकार कल्याण बोर्ड के कोऑर्डिनेटर विजय चौहान का उनके कार्यालय जाकर आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का भी आभार व्यक्त किया था।
और शनिवार को भाजपाईयों ने अगल से प्रेसवार्ता की। जिससे साफ है कि इस मामले में हर कोई मीडिया में खबरें छपवाकर इसका श्रेय लेना चाहता है। भाजपा की प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, मंडल महामंत्री मनवर सिंह नेगी, महामंत्री पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
डोईवाला में आधार कार्ड की सुविधा ठप
डोईवाला। डोईवाला में आधार कार्ड की सुविधा काफी समय से ठप पड़ी हुई है। जिस कारण लोग परेशान हैं। जबकि पास की विधानसभा ऋषिकेश में आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस मामले में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने कहा कि इस पर सरकार कार्य कर रही है। जल्द ही डोईवाला में आधार कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। और दाखिला खारिज भी शुरू किए जाएंगे।