डोईवाला। रामनगर डांड़ा, थानों में प्रमुख मार्ग की स्थिति अत्यन्त दयनीय है।
जिसकों लेकर क्षेत्रीय जनता में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि गांव के एक मुख्य सम्पर्क मार्ग के लिये विगत कई वर्षो से प्रस्ताव दिए जा रहे हैं। जिस पर अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है।
अमित कुकरेती ने कहा कि ग्रामसभा रामनगर डांडा की जनसंख्या साढ़े तीन हजार से अधिक है। गांव के प्रमुख मार्ग की स्थिति बरसात में एक नाले जैसी हो जाती है। कुछ समय पूर्व सरकार के कान में बात ड़ाली थी। जिस पर आश्वासन की घुट्टी मिली थी। लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया। सुनील रावत, अलका रावत, मुन्नी बहुगुणा, सुरेंद्र सिंह मनवाल आदि ने शीघ्र ही मार्ग बनाने की मांग की है।