डोईवाला। तेलीवाला में तीस परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया गया।
पूर्व मंत्री मनीष नागपाल ने तेलीवाला में तीस परिवारों को खाद्यान देते हुए कहा कि अभी भी कोरोनाकाल चल रहा है। लेकिन गरीबों को अब कम मदद मिल रही है। जिस कारण वर्तमान में भी गरीबों की मदद करनी चाहिए।
कहा कि कोरोना महामारी का यह समय गरीब मजदूरों और किसानों के लिए बहुत कठिन समय है। उनके रोजगार ठप हो गए हैं लोगों के सामने खाने-पीने की भी दिक्कतें आ रही हैं। इसलिए गरीबों की मदद की जानी चाहिए। मौके पर अंजू नागपाल, कांग्रेस नेता धीरेंद्र सिंह चौहान, सुनील सैनी, विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।