उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

माजरीग्रांट में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने की चर्चा

डोईवाला। माजरीग्रांट न्याय पंचायत में ब्लॉक काँग्रेस कमेटी द्वारा किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई।

गन्ना के बक़ाया भुगतान, उर्वरकों पर सब्सिडी ख़त्म होना, किसानो की आर्थिक हालत, जंगली जानवरों से फ़सलो के नुक़सान, फ़सलो का उचित दाम न मिलना आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी। ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि जल्द ही किसानों की समस्याओं को लेकर बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि सरकार की ग़लत नीतियों के कारण किसान, मज़दूर और युवा सभी परेशान हैं।

ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा सरकार ने घोषणा की थी कि किसानों के गन्ने का भुगतान पंद्रह दिनो में होगा।

लेकिन अभी तक किसानों को अपने गन्ने के भुगतान के लिए हर रोज़ संघर्ष करना पड़ रहा है। इस अवसर पर सरजीत सिंह, प्रदीप सिंह न्याय पंचायत अध्यक्ष, प्रीतपाल सिंह जिला सचिव, गुरबख्श सिंह, रंजीत सिंह, जसवंत सिंह जिला सचिव, जोगेंदेर सिंह, लालचंद, सोनी, परसोत्तम, आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!