
डोईवाला। अठुरवाला में बुधवार को हुए बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद लोगों में काफी रोष है।
लोगों का कहना है कि सभी को मिलकर अपने क्षेत्र पर नजर रखनी चाहिए। जिसके लिए एक निगरानी समिति का गठन शीघ्र किया जाना चाहिए। जिन घरों में बुजुर्ग और महिलाएं अकेले रहती हैं। ऐसे घरों को चिन्हि्त कर उसका बूरा ब्योरा रखा जाना चाहिए। जिससे जरूरत पड़ने पर मदद की जा सके। समाजसेवी महावीर सिंह असवाल ने कहा कि खासकर अठुरवाला में जमीन की खरीद-फरोख्त व किराएदार रखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना कि जमीन लेने वाला व्यक्ति कौन और कहां से यहां बसना चाहता है। किराएदारों के बारे में भी सत्यापन आदि जरूरी है। इसमें निगरानी समिति काफी अच्छा कार्य कर सकती है। जिसमें सभी का सहयोग लिया जाना चाहिए।