उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

(एसडीएम कॉलेज) राष्ट्रीय सेमिनार में 8 राज्यों के 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया

पाषाण युग के लोग भी करते थे गणित का उपयोग

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला व पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के गणित विभाग द्वारा संयुक्त रुप से एक दिवसीय राष्ट्रीय बेबीनार का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय सेमिनार में लगभग 8 राज्यों के 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसका विषय हिस्ट्री ऑफ कंप्लीट मैथमेटिक्स था। वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में खालसा कॉलेज पटियाला से प्रोफेसर गुरमीत सिंह ने कहा कि लगभग तीस हजार वर्ष पूर्व पाषाण युग में भी गणित के उपयोग के साक्ष्य मिलते हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ कुमकुम रौतेला, डोईवाला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल एवं ऋषिकेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुधा भारद्वाज द्वारा भी वेबीनार को संबोधित किया गया।

वेबीनार का संचालन डोईवाला महाविद्यालय की डॉक्टर दीपा शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर गणित डा० प्रीतपाल सिंह एसोसिएट प्रोफेसर गणित पीजी कॉलेज ऋषिकेश द्वारा किया गया।  इस अवसर इस अवसर पर डॉ पूनम पांडे, डॉक्टर पल्लवी मिश्रा, डॉ एसके कुडियाल, डॉ वंदना गौड़, डा० राखी पंचोला, डॉ अनिल कुमार, डॉ सविता वर्मा, डॉक्टर सुजाता सिंह, डॉ स्नेह लता, डॉ विभा कुमार, डॉक्टर हितेंद्र सिंह एवं डॉ पूजा कुकरेती आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन, सीएम आवास में दिखे उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति के विविध रंग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!