उत्तराखंडदेहरादून

पेशी के दौरान कोर्ट की छत से प्लास्तर का टुकड़ा गिरा, बड़ा हादसा टला

कृर्षि विभाग के जर्जर भवन में चल रही है डोईवाला में कोर्ट

डोईवाला। डोईवाला में न्यायालय की कार्रवाई के दौरान छत के प्लास्टर का एक बड़ा टुकड़ा गिरने से हड़कंप मच गया।

डोईवाला में सिविल जज जूनियर डिवीजन में कोर्ट की कार्रवाई चल रही थी। जज निशा देवी की कोर्ट में मुलजिमों की पेशी चल रही थी। तभी अचानक छत के प्लास्टर का टुकड़ा जज की टेबल पर गिर गया।

जिससे कोर्ट में हाथ हड़कंप मच गया। सिविल जज निशा देवी व उनकी स्टेनो किसी तरह बाल-बाल बचे। जिस समय छत से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा जज की टेबल के ऊपर गिरा। उस समय कोर्ट में चार मुलजिम के साथ दो अधिवक्ता और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। यदि ये प्लास्टर किसी के ऊपर गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

लगभग दो वर्ष पूर्व डोईवाला में कृर्षि विभाग के एक जर्जर भवन में सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट शुरू की गई थी। जर्जर भवन के कारण पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है। युवा अधिवक्ता कल्याण मंच से जुड़े अधिवक्ताओं ने न्यायालय की बिल्डिंग को दूसरे भवन में शिफ्ट करने की मांग की है।

अधिवक्ता महेश कुमार लोधी ने कहा कि जिस भवन में कोर्ट चल रही थी। उस बिल्डिंग की हालत जर्जर हो चुकी है। इसलिए कोर्ट को दूसरी जगह पर शिफ्ट करना जरूरी है। अधिवक्ता सुरेश भट्ट, विशाल अग्रवाल, भव्य चमोला, शाकिर हुसैन आदि ने कोर्ट को दूसरे भवन में शिफ्ट करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने सरकारी कर्मियों के समक्ष रखा जनहित में संवेदनशीलता पूर्ण निष्ठा व सरलीकरण से कार्य करने का मूलमंत्र

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!