डोईवाला। किसानों ने उद्यान विभाग कार्यालय का घेराव कर खंड विकास अधिकारी डोईवाला से लहसुन बीज वितरण में अनियमितता की जांच की मांग की।
किसानों की मांग है कि उन्हे लहसुन का बीज नहीं मिल पाया है। इसलिए इस मामले की जांच की जानी चाहिए। खंड विकास अधिकारी ने तत्काल शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला मुख्य उद्यान अधिकारी देहरादून से जांच कराने को कार्यालय से पत्र प्रेषित किया। और किसान नेताओं को अवगत कराया कि एक किसान प्रतिनिधि भी जांच टीम में रहेगा व जांच की आख्या किसानों को एक सप्ताह में उपलब्ध कराई जाएगी।
किसानों ने जांच निष्पक्ष ना होने पर एक सप्ताह के बाद उद्यान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी के साथ अपने धरने को समाप्त किया गया। ज्ञापन देने वालो में चौधरी हरेन्द्र बालियान, सरदार बलवीर सिंह, अशोक कुमार, सरदार हरबंस सिंह, सरदार सुखदेव सिंह, सरदार जसवीर सिंह, अजय राजपूत, प्रदीप कुमार, लाल सिंह आदि उपस्थित रहे।