उत्तराखंडदेहरादून

फर्द और आधार कार्ड लेकर किए लहसुन और सब्जियों के बीज वितरित

डोईवाला। छोटे किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए उद्यान विभाग द्वारा लहसुन व साग-सब्जियों से संबंधित बीज वितरित किए गए।

किसानों को जमीन की फर्द और आधार कार्ड लेकर बीज वितरित किए गए। क्षेत्र के किसानों ने डोईवाला स्थित कार्यालय में पहुंचकर बुआई के लिए बीजों की खरीदारी की। लहसुन का बीज लोगों ने अधिक मात्रा में खरीदा जो कि विभाग द्वारा कम दामों में किसानों को उपलब्ध कराया गया।

उद्यान अधिकारी निधि थपलियाल ने किसानों को लहसुन के बीज के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि बीज पोइजन में ट्रीटेड होता है जोकि खाने के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं होता है। अगर किसान इसे खाने में इस्तेमाल करते हैं तो यह नुकसानदायक साबित हो सकता है। यह बीज किसानों को खेतों में लगाने के लिए वितरित किया गया है। जिससे किसानों को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने नामांकन रैली से दिखाई ताकत, कही ये बड़ी बात..

Related Articles

Back to top button